बरेली के भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर ढाबे के पास हुआ हादसा बेहद खौफनाक तरीके से घटित हुआ। बस इको वैन पर चढ़ गई थी। वैन की छत काटकर दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका। शवों की हालत इतनी खराब थी कि सिर और चेहरे बुरी तरह कुचल गए थे। शवों का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी दंग रह गए। 

बीसलपुर रोड पर शुक्रवार आधी रात के बाद इको वैन और बस की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई थी। इसमें पीलीभीत के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। सभी लोग वैन से पीलीभीत जा रहे थे जबकि बस बरेली की तरफ आ रही थी। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा मिर्ची ढाबे के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखचे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस चालक भाग गया।




Trending Videos

heads and faces of the three young men were crushed in road accident in bareilly

मौके पर जांच करती पुलिस टीम
– फोटो : संवाद


बस न मिलने पर वैन चालक को बुलाया था 

दियोरिया के गांव पकड़िया निवासी सुधीर ने बताया कि उनका भाई राकेश कुछ समय से बरेली के छोटी बिहार इलाके में परिवार के साथ रहने लगा था। राकेश अपनी ईको वैन चलाता था। शुक्रवार रात मथुरा से लौटे पकड़िया और बिलसंडा क्षेत्र के गांव परेवा तुर्रा के कई लोगों ने बस न मिलने पर राकेश को कॉल की। परिचित होने की वजह से राकेश अपनी वैन लेकर उन लोगों के पास पहुंचा। इसके बाद 13 लोग वैन में सवार होकर गांव को रवाना हुए। 


heads and faces of the three young men were crushed in road accident in bareilly

मृतक राकेश कुमार, जितेंद्र और गौरव के फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


बरेली-बीसलपुर रोड पर भुता के पास वैन और बस की टक्कर हो गई। हादसे में राकेश के अलावा मथुरा से लौटे गौरव (19) निवासी गांव लाम्हुआ, जितेंद्र (32) निवासी परेवातुर्रा की मौत हो गई। दस लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखचे उड़ गए थे। 


heads and faces of the three young men were crushed in road accident in bareilly

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा
– फोटो : अमर उजाला


एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि कार हादसे की सूचना रात में जब पुलिस को मिली तो पता लगा कि टूरिस्ट बस वैन के अगले हिस्से पर चढ़ गई थी। इससे ड्राइवर समेत आगे बैठे लोग वैन में फंसकर रह गए। ऐसे में वैन में आग लगने का डर था। इसलिए फायर टीम को बुलाया गया। 


heads and faces of the three young men were crushed in road accident in bareilly

कटर से वैन की सीट काटकर लोगों को निकाला
– फोटो : वीडियो ग्रैब


वैन की छत व दरवाजों को कटर से काटना पड़ा 

बस हटाकर काफी प्रयास के बाद भी जब शवों को नहीं निकाला जा सका तो उसकी छत व दरवाजों को गैस कटर से काटा गया। इसमें करीब दो घंटे लग गए। कार में फंसे लोगों के बचने की गुंजाइश पूरी तरह खत्म हो चुकी थी। इन्हें बाहर निकाला गया तो मृत घोषित कर दिया गया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से निजी अस्पताल भिजवाया गया। वहां एक की मौत हो गई, बाकी में कुछ लोगों की हालत चिंताजनक है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *