झांसी। स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता ही सेवा के तहत बुधवार को मंडल के विभिन्न स्टेशन और अस्पताल में तैनात सफाईमित्र और रेलकर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयाेजित किया गया। इसमें उन्हें सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में डॉ. राजेश, डॉ. हिमांशु, डॉ. राहुल उपाध्याय व डॉ. ऋचा मिश्र ने 292 सफाईमित्र व रेलकर्मियों की जांच कर परामर्श व कार्य के दौरान इस्तेमाल होने वाले ग्लव्स, फेस मास्क, गमबूट्स आदि उपलब्ध कराए। संवाद

Trending Videos

रेलवे कारखाने में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

झांसी। 17 से दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत बुधवार को रेलवे के वैगन मरम्मत वर्कशॉप में मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने की। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सफाई का महत्व भी बताया।

मुख्य कारखाना प्रबंधक ने बताया कि इस अभियान में वर्कशॉप के उन सभी स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा, जहां गंदगी या नाली चोक हैं। इसके अलावा रेलवे के उन क्षेत्राें में भी काम किया जाएगा, जो गंदगी के चलते उपेक्षित हैं। अपील की कि सभी अधिकारी व कर्मी पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कर जूट के थैले का इस्तेमाल चलन में लाएं। इस मौके पर फैक्टरी मैनेजर अमित कुमार तिवारी, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता आई शिवेंद्र, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आशीष शुक्ला, उप मुख्य अभियंता बाल किशन वर्मा, कारखाना प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद, सहायक कारखाना प्रबंधक ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक कार्मिक अधिकारी नारायण दास, मीडिया प्रभारी आफाक खान आदि उपस्थित रहे।

समस्याएं लेकर मंडलायुक्त से मिले सिंचाई कर्मी

झांसी। बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल महासंघ के जिला मंत्री रामबाबू विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे से मिला। महासंघ से सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारियों की समस्याओं से मंडलायुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि वह लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मंडलायुक्त ने सभी कर्मियों और प्रतिनिधियों से विस्तार वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण 15 दिन के भीतर कराने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में लाखन सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह बुंदेला, राजेंद्र कुमार, अजय, बादाम सिंह, लालता प्रसाद, जीवनराम, शिव सिंह चौहान आदि शामिल रहे। ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष सीपी भार्गव ने मंडलायुक्त का आभार जताया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *