
शव वाहन न मिलने पर निजी वाहन में ले जाते परिजन
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हाथरस के सासनी में हुए सड़क हादसे में मृत पिता-पुत्र के शव को स्वास्थ्य विभाग शव वाहन तक मुहैया नहीं करा सका। परिजनों का आरोप है कि फोन करने के दो घंटे बद भी वाहन नहीं आया। परिजन निजी वाहन में शव लेकर चले गए।
2 जनवरी को कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सब्जी मंडी के निकट बाइक सवार पिता पुत्र को दूध के कैंटर ने टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे में संजय कुमार व उनके बेटे अभिषेक की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 3 जनवरी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
दिनेश निवासी तिलौठी थाना सासनी ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी दो घंटे तक शव वाहन नहीं आया। मजबूरन परिजन निजी वाहन से शव लेकर चले गए। इस संबंध में एसीएमओ डॉ. नरेश गोयल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।
