Health fairs held at 31 health centers

Health fairs held at 31 health centersपवसरा नगरीय स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दवा लेने पहुंचे मरीज।

कासगंज। ठंड का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिले में 31 स्वास्थ्य केंद्राें पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में बुखार, सांस और पेट सहित अन्य बीमारियों के मरीज आए।नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवसरा में बुखार, सांस में दिक्कत सहित अन्य बीमारियों के 103 मरीज पहुंचे। चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोएब खान, आयुष डाॅ. सीमा वर्मा ने मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान फार्मासिस्ट मोहम्मद तसलीम,स्टाफ नर्स शिल्पी सहाय,कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे। बिड़ला नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी, खांसी, सांस में दिक्कत और बुखार आदि के 75 मरीज आए। डॉ. योगेश वर्मा ने मरीजों का परीक्षण किया। आयुष फार्मासिस्ट मान सिंह फार्मासिस्ट नवीन आदि मौजूद रहे।मेला में कुल 1072 मरीज आए। इन मरीजों में बुखार के 80, सांस के 64, पेट दर्द के 97 मरीज पहुंचे। इसके अलावा सर्दी, खांसी, बुखार,, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। मरीजों की हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई। गर्भवती महिलाएं प्रसव पूर्व जांच कराने के लिए पहुंची। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था की गई।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *