सिर दर्द और घबराहट को नजरअंदाज न करें। थोड़ी से देरी जानलेवा बन सकती है। न्यूरोसर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि अगर किसी मरीज के रक्तचाप सुबह-शाम मापने पर रक्तचाप 110/160 तक है तो चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।


Sudden severe headache and nervousness see a doctor immediately these are signs of death

सिर में तेज दर्द
– फोटो : एआई



विस्तार


एकाएक सिर में तेज दर्द, घबराहट और रक्तचाप बढ़ा हुआ है। इसमें देरी जानलेवा बन सकती है। ऐसी स्थिति में लकवा का खतरा सबसे ज्यादा है। ऐसे में तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ठंड में लकवा के मरीजों की संख्या तीन गुना तक बढ़ गई है। कई मरीज ऐसे रहे, जिन्हाेंने इन लक्षणों में डॉक्टरों को दिखाने में देरी की। चिकित्सकों का कहना है कि वायु प्रदूषण के चलते और ठंड में नस सिकड़ने से रक्तसंचार प्रभावित होता है। रक्तचाप बढ़ जाए तो मरीज लकवाग्रस्त हो सकता है। खासकर उच्च रक्तचाप के मरीजों में इसका खतरा ज्यादा है।

Trending Videos




 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *