एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में अचानक चक्कर आने के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सांस फूलने, कमजोरी और इम्युनिटी घटने की समस्या भी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि चक्कर आने का एक कारण शुगर भी हो सकता है। हर बार इसका मतलब डायबिटीज होना नहीं है।
मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि आमतौर पर लोगों में यह भ्रम होता है कि शुगर बढ़ने पर चक्कर आने लगते है, जबकि ऐसा हर मामले में नहीं होता। जब शरीर में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है, तो नसों में सूजन बढ़ती है, जिससे चक्कर आने की स्थिति बन जाती है। इसी शंका को दूर करने के लिए शुगर जांच कराने की सलाह दी जाती है। इससे सही कारण स्पष्ट हो सके।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कई मामलों में चक्कर तब आते हैं, जब शुगर लेवल अचानक बढ़ रहा होता है या अनियंत्रित हो जाता है। बारिश के बाद ठंड बढ़ेगी, ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। सलाह के तौर पर नियमित रूप से दवाइयां लें, सुबह की ठंडी हवा से बचें और टहलने से परहेज करें।
