सांसद कंगना रणाैत वाद में बीते दिन सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख दी है।

 


Hearing could not be held in case of MP Kangana Ranaut lawyer filed an application citing ill health

सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रणाैत
– फोटो : संवाद


loader

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रणाैत वाद में सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कंगना की ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता की तरफ से तबीयत खराब होने की अर्जी दी गई। साथ ही बहस के लिए अगली तारीख की मांग की। 24 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। इस पर वादी के अधिवक्ताओं ने एतराज जताया।

Trending Videos

वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि पिछली तारीख पर सांसद की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने लिखित बहस दाखिल की थी। बहस सुनाने के लिए समय की मांग की थी। सांसद कंगना रणाैत पर 26 अगस्त, 2024 को एक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने 11 सितंबर, 2024 को परिवाद दाखिल किया था। सांसद को पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस उनके दोनों पतों पर भेजे गए थे। संवाद

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *