{“_id”:”68072256091172905003436d”,”slug”:”hearing-could-not-be-held-in-case-of-mp-kangana-ranaut-lawyer-filed-an-application-citing-ill-health-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: सांसद कंगना रणाैत वाद में नहीं हो सकी सुनवाई, अधिवक्ता ने दी तबीयत खराब होने की अर्जी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांसद कंगना रणाैत वाद में बीते दिन सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख दी है।
सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रणाैत – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रणाैत वाद में सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कंगना की ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता की तरफ से तबीयत खराब होने की अर्जी दी गई। साथ ही बहस के लिए अगली तारीख की मांग की। 24 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। इस पर वादी के अधिवक्ताओं ने एतराज जताया।
Trending Videos
वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि पिछली तारीख पर सांसद की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने लिखित बहस दाखिल की थी। बहस सुनाने के लिए समय की मांग की थी। सांसद कंगना रणाैत पर 26 अगस्त, 2024 को एक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने 11 सितंबर, 2024 को परिवाद दाखिल किया था। सांसद को पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस उनके दोनों पतों पर भेजे गए थे। संवाद