
कोर्ट (प्रतीकात्मक)
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के तेजो महादेव (ताजमहल) के मुकदमे की सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई। सुनवाई सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन कोर्ट संख्या-6 में हुई। (श्री तेजो महादेव) तेजोलिंग महादेव की सुनवाई की अगली तिथि 29 अप्रैल नियत की गई है।
केस के वादी व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय ने नौ अप्रैल की तिथि नियत की थी। न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई की अगली तिथि 29 अप्रैल नियत की गई है। सुनवाई के दौरान न्यायालय में अधिवक्ता अभिनव कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित थे।
