Hearing of a case of Gyanvapi postponed next date is January 5 demanded to ban non-Hindus entry in the premi

ज्ञानवापी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक) युगल शंभू की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी से संबंधित एक मामले की सुनवाई टल गई। पांच अधिवक्ताओं के निधन के कारण पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अब इस मामले की सुनवाई पांच जनवरी को होगी।

Trending Videos

विष्णु गुप्ता सहित अन्य ने कोर्ट में वाद दाखिल किया। कहा कि ज्ञानवापी में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किया जाए। ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के राग-भोग, दर्शन और अन्य धार्मिक आयोजन की अनुमति दी जाए। इस में वादी द्वारा अमीन से सर्वे कराने की अर्जी दाखिल की गई थी। अर्जी को खारिज किया जा चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *