मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या


(अयोध्या ) अधिवक्ता संघ फैजाबाद के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में जिले के मुख्य परिवार न्यायाधीश रामायण शर्मा को सेवानिवृत्ति होने पर भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव ने उनको एक कर्मठ एवं सफल न्याय के अधिकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की इस अवसर पर सेवानिवृत्ति न्यायिक अधिकारी में अपने अनुभव साझा करते हुए अनुभव के आधार पर लिखी गई पुस्तक ट्रायल को लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट जनों ने इसको न्याय व्यवस्था चलाने के लिए सहयोगी बताया और इसकी एक प्रति अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय में रखने की अपील किया वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह बबन प्रसाद चौबे और एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे ने हमको एक अच्छा न्यायिक अधिकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके नौकरी की शुरुआत और अंतिम पारी की समाप्ति अयोध्या धाम से होने पर उन्हें भाग्यशाली बताया और यहां पर हमेशा आने का न्योता दिया संघ के पूर्व मंत्री राम शंकर यादव ने नए का दीपावली और अधिवक्ताओं को न्याय रथ का पहिया बताते हुए दोनों में सामंजस्य स्थापित कर न्यायरत को सुचार रूप से चलने को ही असली राम राज्य की स्थापना बताइए और इसको सफल बनाने के लिए दोनों पहियों में सामंजस्य स्थापित करने की अपील किया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पारस नाथ पांडे सेवानिवृत्ति न्यायिक अधिकारी को रामायण अंग वस्त्रम राम दरबार स्मृति चिन्ह के रूप में देकर भावभीनी विदाई देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष केसवराम वर्मा मंत्री विपिन कुमार मिश्रा संयुक्त मंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव वीरेंद्र पांडे कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह कार्यकारिणी सदस्य अवधेश सिंह मुन्ना जयप्रकाश शर्मा दीपक तिवारी रणधीर पांडे वीरेंद्र पांडे न्यायिक अधिकारी गण सिविल जज वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष जनार्दन दुबे अशोक कुमार पांडे अधिवक्ता राम शंकर तिवारी दीपक पांडे विजय शंकर पांडे पूर्व मंत्री सूर्य नारायण सिंह आदि भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *