
रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍️
(उरईजालौन)जगम्मनपुर ; रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर चौकी के स्थानांतरित आरक्षियों को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई ।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा जालौन ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाने के सिपाहियों को बड़ी संख्या में इधर से उधर स्थानांतरित कर नई तैनाती स्थल पर तत्काल आमद कराने के निर्देश दिए हैं । इसी क्रम में रामपुरा थाना के 16 आरक्षियों का स्थानांतरण जनपद के विभिन्न थानों में हुआ जिसमें जगम्मनपुर चौकी के तीन आरक्षी हरेंद्र प्रताप सिंह को थाना एट व रंजीत सिंह और भूपेंद्र पाल को कोंच थाना स्थानांतरित किया गया है। कांस्टेबल भूपेंद्र पाल अयोध्या में अस्थाई ड्यूटी करने के लिए गया है शेष दोनों सिपाही हरेंद्र प्रताप व रंजीत सिंह को आज जगम्मनपुर चौकी पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्थानांतरित उक्त दोनों सिपहियों की कानून के प्रति निष्ठा, कर्तव्य पालन व मृदुल व्यवहार की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व मिष्ठान खिला माल्यार्पण करके भावभीनी विदाई दी । इस मौके पर चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह , विजय द्विवेदी ,डॉक्टर आर के मिश्रा, मनोज चौरसिया ,अंकित सेन ,अमन अवस्थी ,सत्येंद्र यादव, अजय द्विवेदी ,सौम्य पोरवाल, बबलू यादव, चुन्नू सक्सेना ,योगेश शाक्यवार , महेश यादव , समर सिंह चौहान आदि अनेक लोग उपस्थित थे।