{“_id”:”688868aeaff066efbc015e64″,”slug”:”heavy-rain-at-agra-in-up-meteorological-department-issued-orange-alert-2025-07-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Weather Update: आगरा में छाए बादल…झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत; माैसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 29 Jul 2025 11:53 AM IST
उमसभरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी। मंगलवार सुबह से ही माैसम बदल गया। काले घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया। इसके बाद झमाझम बारिश हुई।
आगरा में बारिश। – फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा में मंगलवार सुबह माैसम बदल गया। बादल छाने के बाद जमकर बारिश हुई। पिछले कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने भी आगरा समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में दिन में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
Trending Videos
सोमवार को नहीं बरसे थे बादल
सोमवार को इंद्रदेव ने भोलेबाबा का अभिषेक नहीं किया। पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी रही। कई बार ऐसा लगा जैसे मूसलाधार बारिश होने वाली है। काले बादल घिरकर आए लेकिन हवा के साथ आगे बढ़ गए। दोपहर में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप के साथ ही आर्द्रता 94 फीसदी तक रही, जिससे लोग पसीने से तरबतर रहे।