
आगरा हुआ पानी-पानी: हाईवे से लेकर गलियों तक चली धारा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घंटे की बारिश में बुधवार को नेशनल हाईवे से लेकर गलियों में पानी भर गया। हाईवे पर सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर पर दो फीट तक पानी था तो रुनकता और ग्वालियर रोड के हाईवे नहरों की तरह नजर आए। शहर की सड़कों और गलियों में भी जलभराव के कारण गड्ढे नजर नहीं आए, जिनमें कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए।
Trending Videos
शहर में बुधवार दोपहर में हुई बारिश के कारण कैलाशपुरी मोड़, मदिया कटरा रोड, हलवाई की बगीची, गुरुद्वारा गुरु के ताल के सामने, सुल्तानगंज पुलिया, न्यू आगरा, भगवान टॉकीज सर्विस रोड, खंदारी मास्टर प्लान रोड, रामनगर चर्च रोड, तोता का ताल, अग्रवन पर लाल मस्जिद के सामने, सेंट जोंस लोहामंडी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, सिकंदरा हाईवे पर कामायनी हॉस्पिटल के पास, गोकुलपुरा, कंसगेट, राजा मंडी, अवधपुरी, अलबतिया रोड, सुभाष नगर, शंकरगढ़ की पुलिया पर जलभराव हो गया।