
यह भी पढ़ें- Weather: बारिश का दौर जारी… 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट, यूपी के इस जिले में भी स्कूलों में छुट्टी

2 of 5
जिला अस्पताल परिसर में भरा पानी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर जलभराव हो जाने से मरीजों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। बारिश का पानी भर जाने से जिला क्षय रोग केंद्र तालाब में तब्दील हो गया। अशोक कॉलोनी, स्टेडियम रोड, सरकारी कॉलोनी में भी जलभराव हो गया है। शहर के अन्य स्थानों पर जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

3 of 5
ओएचई लाइन सही करते कर्मचारी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मंगलवार सुबह ओएचई लाइन पर पेड़ गिरने से शाहजहांपुर से पीलीभीत आ रही पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। घटना बीसलपुर–बरखेड़ा के बीच पतरसिया के पास की है। सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी, जरूरी काम से जिला मुख्यालय आने वाले लोग और छात्र परेशान हो गए। लाइन पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से डीजल इंजन भेजा गया। इंजन से जोड़कर ट्रेन को पीलीभीत लाया गया।

4 of 5
सड़क पर भरा बारिश का पानी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि सोमवार को जिले में 18 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं रविवार को 10 मिमी बारिश हुई थी। इस तरह 24 घंटे में 28 मिमी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। किसानों की धान और गन्ने की फसल को फायदा पहुंचा। फसलों की सिंचाई हो जाने से किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं जलभराव और बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

5 of 5
सड़क पर भरा बारिश का पानी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लगातार हो रही बारिश और स्कूलों में जलभराव को लेकर जिले के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सोमवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्डों के कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूलों में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए हैं।