
आफत बनकर बरसे मेघ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दिन में उमस के बाद बुधवार शाम को तेज बारिश शुरू हुई जो देर रात तक रुक-रुक कर होती रही। इससे कई सड़कें दरिया जैसी बन गईं। हाईवे पर भी जलभराव हो गया। लोग जलभराव और जाम से रात 12 बजे तक जूझते नजर आए। ग्वालियर, दिल्ली और अलीगढ़ हाईवे पर वाहन रेंगते दिखे। करीब 48 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी बारिश के आसार हैं।
