बरेली में अगस्त महीने में झमाझम बारिश ने चार साल बाद नया रिकॉर्ड बनाया। 385 मिमी बारिश से शहरवासी तरबतर हुए। मौसम विभाग ने सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। मानसून की सक्रियता से सितंबर के पहले ही दिन 125 मिमी बारिश दर्ज की गई। आधी रात से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। सोमवार को सुबह 11 बजे तक बारिश का क्रम नहीं थमा। सुबह शहर की सड़कों पर सैलाब जैसे हालात नजर आए। बारिश के कारण डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया। 

loader




Trending Videos

heavy rainfall on the first day of September in bareilly

बरेली में हुई तेज बारिश
– फोटो : अमर उजाला


रविवार को दिनभर बादल मंडराते रहे। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 29.9 डिग्री और न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शाम पांच बजे के बाद हल्की और तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। रात में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- School Closed: बरेली में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद, पीलीभीत में दो दिन की छुट्टी; मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी

 


heavy rainfall on the first day of September in bareilly

पीलीभीत रोड पर जलभराव
– फोटो : अमर उजाला


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले दो दिन तक पहाड़ों से सटे मैदानी इलाकों में हल्की, तेज बारिश होने का अनुमान है। दो सितंबर तक झमाझम बारिश के बाद शहर में उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से आसमान साफ होगा और धूप निकलेगी। 


heavy rainfall on the first day of September in bareilly

बरेली में हुई तेज बारिश
– फोटो : अमर उजाला


मानसूनी बारिश ने अगस्त ने नया कीर्तिमान बनाया। महीनेभर में 385 मिमी बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक अगस्त में चार बार निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना। पांच बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। इनमें से तीन विक्षोभ की पारस्परिक प्रतिक्रिया के प्रभाव से बरेली में अगस्त में सामान्य से 125 मिमी ज्यादा बारिश हुई। 


heavy rainfall on the first day of September in bareilly

मॉडल टाउन में हुआ जलभराव
– फोटो : अमर उजाला


साथ ही, बारिश के दिन (22) भी दोगुने से ज्यादा रहे। इससे पहले वर्ष 2021 में 340 मिमी बारिश हुई थी। अगस्त में सामान्य तौर पर 260 मिमी बारिश होती है। मानसूनी जलवायु मॉडल के अनुसार सितंबर में भी मानसून हावी होने से सामान्य से अधिक बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक बारिश का माहौल बन रहा है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *