Helicopter service will start for Dudhwa ational Park.

प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार


लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन जल्द शुरू करने की तैयारी है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 

जल्द ही संचालन की तिथि तय कर इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। वर्तमान में यह चयनित कंपनी मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही है।

पर्यटन विभाग के अनुसार वर्ष 2022-23 में 41,815 देशी और 137 विदेशी पर्यटकों ने दुधवा का भ्रमण किया। वहीं 2023-24 में जून मध्य तक 56,770 देशी व 292 विदेशी पर्यटक दुधवा आए हैं। उम्मीद है कि हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद इसमें और वृद्धि होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *