
सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश में पहली बार शुरू होने जा रही हेलिकॉप्टर सेवा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को बटेश्वर में हरी झंडी दिखाएंगे। नोएडा से बटेश्वर तक पहली ट्रायल फ्लाइट होगी। हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। शुक्रवार को पहला हेलिकॉप्टर बटेश्वर पहुंच जाएगा।
पहले चरण में दो हेलिकॉप्टर से हवाई भ्रमण सुविधा शुरू होगी। एक हेलिकॉप्टर आगरा और दूसरा गोवर्धन में रहेगा। इनर रिंग रोड स्थित हेलिपोर्ट पर बृहस्पतिवार को रंगाई-पुताई से लेकर झाड़ियों की कटाई की गई। करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से दो एकड़ में बने आगरा हेलिपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2019 में किया था। जिसके चार साल बाद आगरा, मथुरा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। पर्यटन विभाग ने 30 साल के लिए मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एडवेंचर प्रालि से हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए करार किया है।
गायरोकॉप्टर भी भरेंगे उड़ान
हेलिकॉप्टर में छह लोग एक बार में उड़ान भर सकेंगे। इसके साथ ही यूपी में पहली बार गायरोकॉप्टर सेवा भी शुरू हो सकती है। गायरोकॉप्टर में 2 लोग एक बार में बैठ सकेंगे। हेलिकॉप्टर के लिए जहां हेलिपोर्ट जरूरी है, वहीं गायरोकॉप्टर दौड़कर उड़ान भर सकेगा। गायरोकॉप्टर में उड़ान के दौरान नया रोमांच मिलेगा।
दो लाख रुपये प्रति घंटा तक किराया
हेलिकॉप्टर में पांच मिनट की उड़ान पर करीब 6 से 7 हजार रुपये खर्च आएगा। एक हजार फुट की ऊंचाई तक हेलिकॉप्टर व गायरोकॉप्टर उड़ान भरेंगे। हेलिकॉप्टर से जहां प्रति यात्री एक घंटे का किराया करीब दो लाख रुपये तक हो सकता है। वहीं, गायरोकॉप्टर में यह सुविधा हेलिकॉप्टर से कम कीमत होगी।
पर्यटन मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बटेश्वर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। बाह विधायक पक्षालिका सिंह, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह, डीएम भानु चंद्र्र गोस्वामी के साथ पर्यटन मंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बटेश्वर में मुख्यमंत्री मेला व हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन करेंगे। अटल के नाम पर संकुल का लोकार्पण होगा।