नवरात्र के अवसर पर सांसद हेमामालिनी द्वारा मथुरा के पांचजन्य मुक्ताकाशीय रंगमंच पर भव्य मां दुर्गा नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। ये क्रार्यक्रम दो घंटे का होगा, जिसमें हेमा के साथ उनके 22 सहयोगी भी होंगे। 

 


Hema Malini will present Durga dance drama 22 colleagues will accompany her

हेमा मालिनी
– फोटो : इंस्टाग्राम @dreamgirlhemamalini

Trending Videos



विस्तार


वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बालकृष्ण मां यशोदा के वात्सल्य भाव को अपनी नृत्य भंगिमाओं से प्रस्तुत करने वालीं सिने तारिका व सांसद हेमामालिनी अब नवरात्र में मां दुर्गा के विविध रूपों का साक्षात्कार ब्रजवासियों को नृत्य नाटिका के माध्यम से कराएंगी। नवरात्र के चतुर्थ दिवस रविवार को मथुरा के पांचजन्य मुक्ताकाशीय रंगमंच पर सांसद द्वारा अपने समूह के साथ भव्य मां दुर्गा नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा।

Trending Videos

शनिवार को ओमेक्स स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद हेमामालिनी ने बताया कि ब्रजभूमि उत्सव की भूमि है। यहां हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनवरत शृंखला जारी रहे। इसी उद्देश्य को लेकर सभी सुविधाओं से युक्त पांचजन्य मुक्ताकाशीय रंगमंच का निर्माण सरकार द्वारा करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति से जुड़ी पौराणिक चरित्र को नई पीढ़ियों को रूबरू कराने के उद्देश्य से जन्माष्टमी पर्व पर श्रीकृष्ण और मां यशोदा के वात्सल्य भाव को प्रदर्शित करती नृत्य नाटिका का मंचन किया गया था। अब नवरात्र पर्व पर मां दुर्गा से जुड़ी लीलाओं को प्रदर्शित करती नृत्य नाटिका का मंचन होगा। लगभग दो घंटे की इस नृत्य नाटिका में उनके साथ 22 सहयोगी अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगे। पूरी नृत्य नाटिका में डायलॉग सांसद द्वारा खुद लिखे गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *