
कुर्की की कार्रवाई करती टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर व हत्यारोपी अब्बास खान, उसकी पत्नी व मां के नाम से क्रय की गई 44 लाख रुपये की बेनामी अचल संपत्ति राजस्व व पुलिस ने शनिवार को कुर्क कर ली। बरसात में टीम डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करने के बाद कार्रवाई में जुट गई। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस टीम तैनात रही।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत दिलदारनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक ने अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर व हत्यारोपी अब्बास खान के खिलाफ एसपी ओमवीर सिंह को रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि एक गिरोह बनाकर अब्बास अपने और गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए आपराधिक कार्य से अर्जित बेनामी अचल संपत्ति स्वंय, पत्नी व मां के नाम पर क्रय किया है।
एसपी द्वारा संस्तुति के बाद डीएम आर्यका अखौरी ने आरोपी के बेनामी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओ अनुप कुमार सिंह और कोतवाल श्याम जी यादव के नेतृत्व में मोहम्मदपुर गांव पहुंची राजस्व व पुलिस टीम ने मुनादी के साथ बेनामी अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की।
