
मथुरा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं।
22 और 26 जनवरी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार देर शाम एसपी सिटी ने आरपीएफ और जीआरपी टीम के साथ स्टेशन पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। शनिवार सुबह से जीआरपी और आरपीएफ टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ कई स्थानों पर चेकिंग की।
वाहन पार्किंग स्टैंड के साथ आउटर और प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की तलाशी ली गई। थानाध्यक्ष जीआरपी संदीप तोमर ने बताया कि पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है। स्पेशल टीमें स्टेशन की निगरानी कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी स्टेशन पर आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।
