high demand for cowrie shell design skirt and kurtis along with sharara in market In view of Navratri festival

बाजार में खरीदारी करती महिलाएं
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में नवरात्र पर इस बार महिलाएं व युवतियां कौड़ियों की डिजाइन वाले स्कर्ट और कुर्ता, लाइट वेट के लहंगे, शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती, फ्लेयर प्लाजो पहनकर पंडालों में गरबा और डांडिया खेलेंगी।

Trending Videos

शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर बुधवार को देर रात तक मूर्तियां खरीदने की भीड़ दिखी। वहीं पूजा से पहले गरबा खेलने के लिए दुकानों, मॉल में महिलाएं पारंपरिक कपड़े खरीदने के लिए पहुंची। महिलाओं ने गरबा के लिए लेटेस्ट डिजाइन के आउटफिट खरीदे। 

फैशन डिजाइन ईशा अग्रवाल ने बताया कि गरबा और डांडिया का चलन गुजरात में अधिक है। वहां, कौड़ियों की डिजाइन वाले आउटफिट युवतियां पहनती हैं। इसलिए शहर में भी उसी तरह के आउटफिट पसंद किए जा रहे हैं।

100 से लेकर 2000 तक मूर्तियां

इस बार भी मिट्टी की मूर्तियां सबसे अधिक लोगों ने खरीदी। इसके अलावा मिट्टी के कलश, दीये भी लोगों ने खरीदे। हमारे पास 100 से लेकर 2000 तक की मूर्तियां हैं। -लक्ष्मी, रामबाग

मिट्टी की मूर्ति का ही करना चाहिए पूजन

हमारे शास्त्रों में मिट्टी मूर्ति का पूजन करना चाहिए, जो कि पर्यावरण के लिए भी ठीक है। पीओपी की मूर्तियां नदी प्रदूषण का काम करती हैं। -मुकुल पांड्या, पर्यावरण प्रेमी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *