high-speed SUV hit car In Lucknow driver was seriously injured

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

महानगर में रात करीब तीन बजे नौशाद कार से हनुमान सेतु की ओर जा रहे थे। तभी हैदरी मस्जिद के पास तेज रफ्तार एसयूवी ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के पुर्जे दूर तक सड़क पर बिखर गए। नौशाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि एसयूवी चालक तारिख खान मामूली रूप से चोटिल हुए। 

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने नौशाद को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया है। उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें