High tension line current ran into houses bulbs burst with explosion

करंट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा  शहर के मोहल्ला आनंदपुरी में बृहस्पतिवार सुबह 33 हजार केवीए विद्युत लाइन के दो खंभे टूटकर गिर पड़े। इससे एलटी लाइन के जरिए घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। इससे कई घरों में बल्ब, ट्यूबलाइटें धमाके के साथ फटने लगीं। खौफ में आए उपभोक्ता घरों से बाहर की ओर भागने लगे। जिसके बाद निगम की ओर से आपूर्ति को बंद कर दिया गया।

शिकोहाबाद रोड स्थित विद्युत ट्रांसमिशन से शहर के कोतवाली देहात विद्युत उपकेंद्र पर 33 हजार केवीए की विद्युत लाइन आई है। इसके नीचे 11000 केवीए की विद्युत लाइन है। इसके अलावा एलटी लाइन भी है। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9 बजे 33 हजार केवीए लाइन के दो विद्युत खंभे अचानक से गिर गए, जो 11 हजार की विद्युत लाइन को तोड़ते हुए एक मकान पर जा टिके। इस दौरान हाइटेंशन विद्युत लाइन एलटी लाइन की चपेट में आ गई। इससे हाई वोल्टेज का करंट यहां के घरों में दौड़ गया।

करंट दौड़ने से लोगों के घरों में चालू विद्युत उपकरण तेज आवाज के साथ फटने लगे। इस पर उपभोक्ता घरों से बाहर निकल आए। आपूर्ति बाधित हुई, तक जाकर उपभोक्ता घरों के अंदर गए, लेकिन मकानों पर गिरी विद्युत लाइन से डर लगता रहा। जानकारी पर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को दुरुस्त किया।

अधिशासी अभियंता शहरी जीसीएल भटनागर ने बताया कि नाले के पास खंभा था, जो नीचे से गलकर टूट गया। विद्युत लाइन को दुरुस्त कराया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था से विद्युत आपूर्ति 15 मिनट बाद ही सुचारू कर दी गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *