
प्रतापगढ़ हाईवे
अमेठी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से 68 किलोमीटर लंबा प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग एनएच 931 के दस मीटर चौड़ीकरण व निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर आई आपत्तियों का निस्तारण हो गया है।
उम्मीद जताई गई है कि राजस्व, लोकनिर्माण विभाग व एनएच की संयुक्त टीम अवार्ड को लेकर जल्द सर्वे शुरू करेगी। 90 फीसदी अवार्ड घोषित होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से करीब 900 करोड़ रुपए की लागत से 68.3 किलोमीटर लंबे प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज-मुसाफिरखाना हाईवे (एनएच 931) को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है। हाईवे प्रतापगढ़ के चिलबिला रेलवे क्राॅसिंग से बिहारगंज, अंतू बाबूगंज के बाद अमेठी जिले के सहजीपुर-मिसरौली, अमेठी, तालाखुजरी, गौरीगंज, रामगंज बाजार होते हुए मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय तक निर्मित होगा। हाईवे पर 47 किलोमीटर हिस्सा अमेठी जिले में पड़ता है।
हाईवे पर लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक आरओबी(रेलवे ओवरब्रिज) तो प्रतापगढ़ जिले के बाबूगंज बाजार में बाईपास, अमेठी के ठेंगहा गांव में 2.5 किमी व जिला मुख्यालय गौरीगंज में भी टिकरिया से करीब 4.5 किमी. लंबा बाईपास बनेगा।
जिला प्रशासन के निर्देश पर मिली आपत्तियों का निस्तारण तहसील प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। मंत्रालय की ओर से चिन्हित कुल 56.5629 हे. भूमि का अधिग्रहण किए जाने को लेकर थ्रीडी गजट भी प्रकाशन हो गया है।
भूमि अधिग्रहण को लेकर आपत्तियां मिली थी। तहसील प्रशासन की ओर से मिली आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से अवार्ड घोषित किया जाएगा।
इनसेट
राहगीरों को मिलेगी राहत
अमेठी। जिले में इस हाईवे के चौड़ीकरण से करीब एक लाख लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। एनएच-931 का चौड़ीकरण निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लखनऊ-वाराणसी हाईवे व प्रयागराज-अयोध्या हाईवे लिंक होगा। मुसाफिरखाना से प्रतापगढ़ की यात्रा सुगम हो जाएगी। प्रयागराज, अयोध्या सहित अन्य जनपदों को जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
90 फीसदी अवार्ड घोषित होने पर शुरू होगा कार्य
एनएच सहायक अभियंता सुल्तानपुर अमरेंद्र राय ने बताया है कि एनएच-931 को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। एनएच, पीडब्लूडी एवं राजस्व टीम की अन्य सर्वे किया जाएगा। 90 फीसदी अवार्ड घोषित होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य कराया जाएगा।