{“_id”:”678d12640c268019c80edbfa”,”slug”:”himachal-pradesh-governor-said-he-take-darshan-of-lord-ram-and-hanuman-now-he-will-take-bath-in-mahakumbh-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: भगवान राम एवं हनुमान के दर्शन कर लिए…’, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बोले- अब महाकुंभ में करेंगे स्नान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला – फोटो : संवाद
विस्तार
रामनगरी अयोध्या पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला शनिवार की शाम रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स में चिकित्सक बेटी से मुलाकात की। इसके बाद रविवार की सुबह प्रयागराज के लिए निकल गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें कुंभ में आमंत्रित किया है। इसलिए, महाकुंभ पहुंचकर स्नान करेंगे।
Trending Videos
भगवान राम और बजरंगबली के दर्शन किए
कहा कि महाकुंभ में स्नान का अवसर मिला है। अयोध्या पहुंचकर भगवान राम और बजरंगबली के दर्शन किए है। राज्यपाल एम्स में अपनी बेटी डॉ. प्रीती शुक्ला से मिलने के लिए गत शनिवार की देर रात पहुंचे थे। रविवार की सुबह एम्स परिसर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की बेटी डॉ. प्रीती शुक्ला एम्स में डेंटल विभाग में चिकित्सक हैं। वे इससे पहले भी बेटी से मिलने के बाद एम्स आ चुके हैं। गत शनिवार की रात वे एम्स पहुंचे और बेटी के साथ रहकर हालचाल जाना। रविवार की सुबह वह सबसे पहले एम्स परिसर स्थित मंदिर में पहुंचकर माथा टेका।
महाकुंभ में स्नान करने के लिए चले गए
इससे पहले एम्स के निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। पूजा करने के बाद राज्यपाल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के लिए चले गए।