प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
‘हिन्दुस्तान मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को मंडलायुक्त व आईजी रेंज प्रयागराज मंडल की सशक्त महिलाओं से रूबरू होंगे। मंडल की वे महिलाएं जिन्होंने अपने दम पर खुद को स्थापित किया व समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। सफलता की इबारत लिखने वाली ऐसी महिलाएं ‘हिन्दुस्तान वेबिनार में शामिल होंगी।
यह वेबिनार दोपहर दो से तीन बजे तक आयोजित होगा। दोनों वरिष्ठ अफसर अपने अनुभवों से महिला शक्ति का मार्गदर्शन करेंगे। ‘हिन्दुस्तान मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसी सैकड़ों महिलाओं को तलाशा गया है, जिन्होंने संघर्ष के रास्ते तय करते हुए मंजिल तक पहुंचने में कामयाबी पाई है। विपरीत परिस्थितियों में भी ये महिलाएं चट्टान की भांति खड़ी रहीं। खुद को सशक्त व आत्मनिर्भर तो बनाया, साथ ही दूसरों को मंजिल तक पहुंचाने वाली प्रेरणा भी बनीं। तमाम लोगों को सफलता की राह पर चलना सिखाया। मंगलवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार व आईजी रेंज केपी सिंह इन महिलाओं से रूबरू होंगे।
दोनों अधिकारी करेंगे महिलाओं का मार्गदर्शन
प्रयागराज। मंगलवार को होने वाले वेबिनार में मुख्य वक्त मंडलायुक्त आर रमेश कुमार व आईजी रेंज केपी सिंह होंगे। मंडलायुक्त व आईजी बताएंगे कि शासन स्तर से संचालित होने वाली योजनाएं कौन-कौन सी हैं। महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए सरकार कौन-कौन सी योजनाएं चला रही है। महिला सुरक्षा के लिए सरकार ने जो भी प्रयास किए हैं, उनके बारे में भी महिलाओं को बताया जाएगा। इस वेबिनार में सफलतम महिलाओं के प्रतिनिधि के तौर पर कुछ महिलाएं जुड़ेंगी। दोनों अधिकारी महिलाओं के सवालों के जवाब भी देंगे। दोनों वरिष्ठ अधिकारी अनुभव का भंडार हैं। इसका लाभ महिला शक्ति को सीधे तौर पर मिलेगा। ये अधिकारी नए नजरिए से महिलाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। ‘हिन्दुस्तान अखबार में इस कार्यक्रम का एक विज्ञापन भी मंगलवार को प्रकाशित होगा। विज्ञापन में दिए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी इस कार्यक्रम से लाइव जुड़ा जा सकता है।
कमिश्नर आर रमेश कुमार
मंडलायुक्त आर रमेश कुमार वर्ष 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं। बेहद शालीन स्वभाव के आईएएस आर रमेश कुमार सरकारी काम में तेज तर्रार अफसर के रूप में जाने जाते हैं। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले मंडलायुक्त ने अपनी शिक्षा आईआईएम बंगलुरू से पूरी की है। वहीं से बीई करने के बाद इन्होंने एमबीए भी किया है। सफलता के बाद पहली तैनाती ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर के रूप में मिली। इसके बाद से आईएएस रमेश कुमार ने तमाम महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। सीडीओ सुल्तानपुर, जिलाधिकारी इटावा, जिलाधिकारी मुरादाबाद, विशेष सचिव स्वास्थ्य, कलक्टर गाजियाबाद, डीएम गाजीपुर, डिवीजनल कमिश्नर गोंडा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर उद्योग आदि प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं।
आईजी रेंज केपी सिंह
आईजी रेंज केपी सिंह वर्ष 2002 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मूल रूप से राबर्टसगंज सोनभद्र निवासी आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने अपनी शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है। यहीं से बीएससी, एलएलबी के बाद एलएलएम किया है। बेहद शांत व नम्र स्वभाव के पुलिस अफसरों में गिने जाने वाले आईजी रेंज केपी सिंह अब तक 32 साल की पुलिस सेवा में बस्ती, प्रयागराज, उधमसिंह नगर, देवरिया, बहराइच, सीतापुर, फतेहपुर, जीआरपी, पुलिस मुख्यालय, इंटेलीजेंस व एसटीएफ में बतौर डिप्टी सुप्रींटेंडेंट, एडिशनल सुप्रींटेंडेंट, एसपी, एसएसपी, डीआईजी के रूप में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही आईजी केपी सिंह यूनाइटेड नेशन के पीस कीपिंग मिशन में भारत सरकार की ओर से शिरकत कर चुके हैं। वर्ष 2002 व वर्ष 2008 में कोसोवो में हुई पहली और दूसरी व वर्ष 2011-12 में पूर्वी तिमोर में हुई तीसरी मीट में इन्होंने सहभागिता की है। कुम्भ 2013 में बतौर एसपी ट्रैफिक कुशल यातायात प्रबंधन किया था। वहीं, वर्ष 2019 के सबसे बड़े मेले के आयोजन का अनुभव भी उन्हें है।