{“_id”:”686444dae15af68505015c96″,”slug”:”history-sheeter-businessman-rameshs-property-worth-rs-3180-crore-seized-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-588931-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: हिस्ट्रीशीटर कारोबारी रमेश की 31.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। हरेंद्र मसीह के साथ गैंगस्टर मामले में नामजद कारोबारी रमेश गुप्ता पेप्सी वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को उसकी कुल 31.80 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी। इसमें विभिन्न बैंकों में जमा 2.26 करोड़ रुपये नकद समेत 15 लाख रुपये के वाहन के साथ दिगारा स्थित करीब 29 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
सीओ सिटी रामवीर सिंह की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने दिगारा पहुंचकर डुगडुगी पिटवाई। इसके बाद संपत्ति कुर्क किए जाने का एलान किया। कोतवाली पुलिस की ओर से हुई इस कार्रवाई में वहां कुर्की बोर्ड भी लगा दिया गया। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर हरेंद्र मसीह के साथ रमेश गुप्ता कई मामलों में नामजद है। रमेश एवं उसके पुत्र हर्षित के खिलाफ थाना नवाबाद में 8 फरवरी को हरेंद्र मसीह के साथ गैंगस्टर लगाया गया था। मनु विहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र और परवारन मोहल्ला निवासी गिरीश अग्रवाल भी नामजद हैं। कारोबारी रमेश गुप्ता पर नवाबाद में आठ, बड़ागांव में चार समेत कानपुर एवं फतेहपुर में चार समेत कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 9 मामलों में वह हरेंद्र मसीह के साथ नामजद है। अधिकांश मामले जमीन हड़पने एवं धोखाधड़ी से संबंधित हैं। कार्रवाई के दौरान कोतवाल राजेश पाल, नवाबाद प्रभारी संतोष अवस्थी मौजूद रहे।