बरेली के गंगापुर में हिस्ट्रीशीटर चंद्रमान के बेटे रंजीत के नाम से खोली गई नंदिनी फूड प्रोडक्ट फैक्टरी में पुलिस और एफएसडीए की टीम ने जांच की। मौके पर न तो टमाटर मिले, न ही मिर्च। वहां सॉस बनाने में खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस पर एफएसडीए की टीम ने बारादरी थाने में फैक्टरी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब फैक्टरी मालिक व उसके हिस्ट्रीशीटर पिता की तलाश कर रही है।
बृहस्पतिवार को बारादरी पुलिस ने जुए के फड़ पर दबिश दी थी। मौके से भागे हिस्ट्रीशीटर चंद्रमान का पीछा करने के दौरान वहां नकली सॉस से भरा गोदाम मिला। उसकी जांच के लिए उन्होंने एफएसडीए टीम को मौके पर बुलाया था। जांच में सॉस में खतरनाक रसायनों के इस्तेमाल की बात सामने आई है। आरोपी इस सॉस की सप्लाई शहर के रेस्टोरेंट और ठेले वालों को कर रहे थे। रंजीत के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एफएसडीए ने माना, लाइसेंस की शर्तों का किया उल्लंघन
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ने बताया कि गंगापुर पक्का बाग निवासी रंजीत के कारखाने और गोदाम की जांच की। वहां पर सॉस निर्माण में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था। सॉस के लिए जरूरी कच्चा माल टमाटर, लहसुन, मिर्च, चीनी और सिरका नहीं मिला। इसकी जगह कई तरह के केमिकल मिले। तैयार और कच्चे माल के दस नमूने भरकर जांच के लिए भेजे हैं।
3 of 6
फैक्टरी में रखे ड्रम व अन्य सामान
– फोटो : अमर उजाला
घरेलू सिलिंडर का हो रहा था इस्तेमाल
कारखाने में व्यावसायिक की जगह घरेलू सिलिंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। टीम ने कारखाने से सात घरेलू सिलिंडर, रसायन से भरे 19 केन, संदिग्ध केमिकल से भरा एक कंटेनर, स्टार्च, शीरा, जैंथम गम, 112 गत्ते सोया सॉस, 199 गत्ते चिली सॉस, 67 गत्ते कॉन्टीनेंटल सॉस आदि बरामद किया है।
4 of 6
गोदाम से बरामद हुए सॉस के पैकेट
– फोटो : अमर उजाला
फैक्टरी का लाइसेंस निलंबित
बारादरी के गंगापुर में चल रही नकली सॉस बनाने वाली फैक्टरी का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि फैक्टरी में बनने वाले सॉस में केमिकल का प्रयोग अधिक हो रहा था, जो सेहत के लिए हानिकारक है।
5 of 6
गोदाम में रखे कार्टून
– फोटो : अमर उजाला
इस फैक्टरी में अधिकतर काम रात में ही होता था। वहां से बड़ी मात्रा में पैकिंग का समान मिला है। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ सेल्समैन फैक्टरी से पेटी के हिसाब से सॉस ले जाते थे। इसका सॉस शहर के कई पॉश इलाकों में लगने वाले फास्ट फूड के ठेले पर मिल जाएगा।