

{“_id”:”67e857cad7cfb8426f087b42″,”slug”:”history-sheeter-land-dealer-named-in-fraud-case-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-523425-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: हिस्ट्रीशीटर जमीन कारोबारी धोखाधड़ी के आरोप में नामजद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। हिस्ट्रीशीटर जमीन कारोबारी नत्थू कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी करके प्लॉट हड़पने के आरोप में कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भुक्तभोगी ने पुलिस पर भी फर्जी आईजीआरएस रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया।
कोतवाली के गंदीगर का टपरा निवासी शालिनी पांडेय पत्नी दिलीप पांडेय अध्यापिका हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब दस साल पहले नत्थू कुशवाहा से उनाव गेट के पास जमीन खरीदी थी। आरोपी ने 3 अप्रैल 2014 को रजिस्ट्री कर दी, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं दिया। उनके बाउंड्रीवाल बनाने की कोशिश करने पर नत्थू ने रोक दिया। वह प्लाट पर कब्जा देने से इन्कार कर दिया। उन लोगों ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि उनाव गेट चौकी प्रभारी ने गलत जांच रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया। शालिनी ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नत्थू कुशवाहा समेत उसके मामा बालकिशन कुशवाहा निवासी पंचवटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ब्यूरो