अलीगढ़ में बरला के गांव गाजीपुर में हुई हिस्ट्रीशीटर शिवनारायण की हत्या में आरोपी पक्ष के लोग 13 जून को डीआईजी से मिले। इन लोगों ने जेल भेजे गए लोगों को निर्दाेष बताया और मामले की नए सिरे से जांच कराने की मांग की। इनमें ड्यूटी से लौटे बीएसएफ जवान ने तो इस तरह के साक्ष्य पेश किए कि उनके भाई को थाना पुलिस ने निराधार जेल भेज दिया है।
Trending Videos
हिस्ट्रीशीटर शिवनारायण की मार्च में हत्या की गई थी। इस मामले में गांव के सुभाष आदि को जेल भेजा गया। सुभाष को जेल भेजने का पहले ही दिन से उसके परिजन विरोध कर रहे हैं। अब ड्यूटी से लौटे बीएसएफ जवान जितेंद्र सिंह परिजनों संग डीआईजी से मिले। उन्होंने कहा कि जब उनके भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसी समय थाना पुलिस से कहा था कि गलत कर रहे हो।
मगर, थाना स्तर पर रुपयों की डिमांड पूरी न किए जाने पर उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने विवेचना में हमारे परिवार की महिला से शिवनारायण की बातचीत का हवाला देकर इसी रंजिश में सुभाष द्वारा हत्या का आरोप लगाया। इसके सर्विलांस साक्ष्य दिए। मगर हमने अपने स्तर से सर्विलांस साक्ष्य जुटाए तो पाया कि घटना स्थल से काफी दूरी पर सुभाष व अन्य थे।
शिवनारायाण की घटना से पहले अपने परिवार की किसी महिला से घंटों तक बातचीत के भी साक्ष्य हैं। मगर पुलिस ने उन्हें दरकिनार कर दिया। बीएसएफ सेनानायक स्तर से भी नए सिरे से जांच की सिफारिश जिला पुलिस से की गई। मगर अभी तक मदद नहीं मिली। मामले में एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि उनके पास भी परिजन आए थे। तथ्यों की जांच की जा रही है। जो नए साक्ष्य मिलेंगे, उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।