History-sheeter was running smack factory in his house two arrested in bareilly

आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में स्मैक तस्करी के लिए चर्चित फतेहगंज पश्चिमी में एक बार फिर तस्करी का बड़ा खेल उजागर हुआ है। पुलिस ने सराय मोहल्ले के एक घर में दबिश देकर चार किलो से अधिक स्मैक बरामद की है। नदीम और मोहसिन को गिरफ्तार कर 14 किलो कैमिकल पाउडर भी मिला है, जिससे स्मैक बनाई जा रही थी। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। 

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला सराय नई बस्ती में दबिश दी। पुलिस ने नदीम उर्फ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को धर दबोचा। घर की तलाशी लेने पर चार किलो 82 ग्राम स्मैक, 1.8 किलो पावर पाउडर और 12.2 किलो कट पाउडर बरामद किया। इनके पास से दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिले, जिनसे वजन तोलकर स्मैक बाहर भेजते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *