उरई। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासनहरकत में आया। निकायों से लेकर पंचायतों तक राजनीतिक होर्डिंग और प्रचार प्रसार के बैनर को हटवाने में लग गया। देर रात तक कर्मचारी काम करते रहे। शहर के डीएम आवास से पालिका ने अभियान शुरू किया। जो आंबेडकर चौराहे होते हुए शहीद भगत सिं चौराहे पर पहुंचे। पालिका ने चार टीमों को होर्डिंग हटाने के लिए लगाया। कर अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि दो दिन के अंदर चौराहों से लेकर गलियों की सभी होर्डिंग हटा दी जाएंगी। कर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, शिवम, राहुल मौजूद रहे।
जालौन संवाद के अनुसार-एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह ने पालिका के कर्मचारियों व पुलिस स्टाफ के साथ देवनगर चौराहे से बैनर पोस्टर हटाने की शुरूआत की गई। टीम ने तहसील रोड, चुर्खी रोड, बंगरा रोड, नगर पालिका रोड और झंडा चौराहा समेत कई स्थानों पर भ्रमण करके प्रचार सामग्री को हटवाया। एसडीएम ने कहा कि होर्डिंग हटा लें नहीं तो कार्रवाई होगी। कुठौंद संवाद के अनुसार कस्बा में अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। कस्बे में अफसरों ने विभिन्न राजनैतिक दलों के पोस्टर होर्डिंग उतरवाए।
