
बरसाना की होली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरसाना में लड्डू और लठामार होली मेला के चलते शनिवार की रात आठ बजे से वाहनों का प्रवेश बंद हो गया। विभिन्न मार्गों पर 45 पार्किंग स्थल वाहन बनाए गए हैं, जहां वाहन पार्क करने के बाद मंदिर तक पैदल जाना पड़ेगा।
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। ऐसे में पांच किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु बरसाना पहुंच सकेंगे। गोवर्धन, छाता नंदगांव की तरफ आने वाले किसी भी वाहन को बरसाना में एंट्री नहीं करने दिया जा रहा है। अगर गोवर्धन की तरफ से किसी को कोसीकलां जाना है तो नीमगांव तिराहा से बयां होते हुए नेशनल हाइवे पर पहुंच सकेगा। कोसीकलां से गोवर्धन जाने वाले वाहनों को छाता से गोवर्धन जाना होगा।