Braj Welcomes Spring with Fag Mahotsav: 40-Day Holi Celebrations Begin in Barsana and Nandgaon

ब्रज की लठमार होली
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


राधारानी की नगरी बरसाना में शुक्रवार को ऋतुराज वसंत के आगमन के साथ फाग महोत्सव का विधिवत आरंभ होगा। श्रीजी मंदिर और नंदगांव के ठाकुर मंदिर में राधा कृष्ण के चरणों में गुलाल अर्पित कर 40 दिवसीय होली उत्सव का ढांडा गडे़गा। इसके साथ ही ब्रज की गलियों में फाग की तान, मंदिरों में समाज गायन और आंगनों में रंग की बयार बहने लगेगी। जग होरी ब्रज होरा की परंपरा एक बार फिर जीवंत हो उठेगी।

Trending Videos

वसंत पंचमी से बरसाना और नंदगांव में प्रेममयी होली का शुभारंभ किया जाता है। इस दिन राधारानी और कृष्ण कन्हैया को गुलाल और कुमकुम अर्पित कर फाग उत्सव की शुरुआत होती है। मंदिरों में गोस्वामी समाज द्वारा समाज गायन के दौरान आपस में गुलाल लगाकर परंपरा निभाई जाती है। इसके साथ ही फाल्गुन मास तक समूचा ब्रज रंग और रास में डूबने लगता है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें