संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 11 Jul 2025 12:10 AM IST

Home guard falls into canal after being hit by canter, missing


loader



सहावर। सैंदपुर गाेरहा नहर पुल पर कैंटर की टक्कर लगने से बाइक सवार होमगार्ड नहर में गिरकर लापता हो गया। होमगार्ड की तलाश की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया।

Trending Videos

चांडी चौकी पर तैनात होमगार्ड सुरेश ड्यूटी खत्म करके शाम 7 बजे बाइक से अपने गांव सैंदपुर वापस जा रहा था। नहर पुल पर कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे होमगार्ड उछल कर नहर में जा गिरा। इसके बाद होमगार्ड का पता नहीं चला। हादसा देख काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर आ गए। मौके पर ग्रामीणों ने जाम ला दिया। गोताखाेर होमगार्ड की तलाश में जुटे रहे, लेकिन पता नहीं लग सका है। सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि होमगार्ड की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *