Home Guard training office running in a dilapidated building of the British era

झांसी नगर निगम के वार्ड नंबर 39 में मंडलीय कमांडेंट एवं प्रशिक्षण होमगार्ड की दो मंजिला इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। यह बिल्डिंग अंग्रेजों की समय की है। यहां पर होमगार्ड को प्रशिक्षण दिया जाता था लेकिन अब वह बंद कर दिया गया है। लेकिन कार्यालय आज भी यहां पर चल रहा है।

चार कर्मचारी तैनात हैं जो अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। हाल ही में हुई लगातार बारिश से इमारत में जगह जगह दरारें आ गईं है, मिट्टी और ईट गिरने लगे हैं। इमारत की दीवार और छत पूरी तरह दीमक और हरी घास से पट चुकी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मामले से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बुजुर्ग मीरा रावत ने बताया कि वह 40 साल से इस बिल्डिंग को इसी तरह देख रही हैं यह पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, कभी भी गिर सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *