
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में डॉ. अमरेंद्र चौहान की मौत के जिम्मेदार हनी ट्रैप गिरोह के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई सुस्त पड़ी है। पैरवी करने वालों को आरोपी धमका रहे हैं। पटेल विहार निवासी दिनेश पाठक ने एसएसपी दफ्तर में पत्र देकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
दिनेश के मुताबिक डॉ. अमरेंद्र चौहान से जुड़े मामले में पुलिस ने शुभम व बदायूं की युवती को जेल भेजा था। गैंग की सरगना को उस वक्त गर्भवती होने की वजह से गिरफ्तार नहीं किया था। केस में दो और आरोपियों के नाम खोले गए थे जो पकड़े नहीं जा सके।
दिनेश ने बताया कि वह इस मामले की पैरवी कर रहे हैं। बुधवार को वह राधा माधव स्कूल के पास से जा रहे थे तो बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रोका। तमंचा दिखाकर पैरवी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। दिनेश ने जान का खतरा जताते हुए सरगना सहित सभी आरोपियों को जेल भेजने की मांग की है।