मथुरा में 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका जाएगा। सत्यापन में लापरवाही बरतने पर ये कार्रवाई जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की है।

आंगनबाड़ी केंद्र।

{“_id”:”686604fddbce8757bc0982de”,”slug”:”honorarium-of-300-anganwadi-workers-will-be-stopped-job-will-be-taken-away-2025-07-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रुकेगा मानदेय, फिर भी न आया सुधार…तो छिन जाएगी नौकरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आंगनबाड़ी केंद्र।
पोषण ट्रैकर एप पर पोषाहार के लाभार्थियों का सत्यापन धीमी गति से करने पर जिले की 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का एक माह का मानदेय रुकेगा। प्रगति रिपोर्ट में इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 फीसदी से भी कम लाभार्थियों के सत्यापन हो सके हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि तीन के अंदर सत्यापन कार्य ने रफ्तार नहीं पकड़ी तो कार्यमुक्त किया जाएगा।