संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 23 Sep 2025 12:26 AM IST

Hooters removed from 3 vehicles, challan of Rs 67

फोटो07सोरोंजी में वाहन चेकिंग करते एआरटीओ व टीएसआई ।स्रोत:पुलिस मीडिया सेल



सोरोंजी। तीर्थनगरी में वराह भगवान तिराहे पर एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा एवं टीएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में सोमवार को विशेष यातायात अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 67 वाहनों का चालान किया गया।

loader

अभियान के दौरान 3 वाहनों से हूटर उतरवाए गए और 4 वाहनों के शीशों से काली फिल्म हटवाई गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 67 वाहन चालकों के चालान किए गए। टीएसआई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *