Horn of Death: Father and son lives ended in a moment pictures will shock your heart

1 of 5

मौत का हॉर्न
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

आगरा के कालिंदी विहार सौ फीट मार्ग (थाना ट्रांस यमुना) पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को राैंद दिया। हादसे के बाद भी चालक ने ट्रक को नहीं रोका। बाइक सहित दोनों को 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। लोग पीछे दाैड़े। बाद में ट्रक को रोकने के बाद चालक भाग निकला। पिता-पुत्र ट्रक के नीचे फंस गए। उन्हें किसी तरह लोगों ने पुलिस की मदद से निकाला। दोनों को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मूलरूप से नगला सिंघी, फिरोजाबाद निवासी राकेश राजमिस्त्री थे। 10 साल पहले आगरा आए थे। टेढ़ी बगिया स्थित अशोक विहार कॉलोनी में किराये के मकान में पत्नी आकांक्षा, 10 साल के बेटे करण और 6 साल की बेटी कृति के साथ रह रहे थे। परिजन ने बताया कि सोमवार शाम को राकेश को अपने घर जाना था। वह दोपहर 12:15 बजे घर से बाइक में पेट्रोल भरवाने आए थे। उनके साथ बेटा भी आ गया।

 




Trending Videos

Horn of Death: Father and son lives ended in a moment pictures will shock your heart

2 of 5

ट्रक की नीचे फंसी बाइक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

टेढ़ी बगिया से शाहदरा की तरफ जाते समय पेट्रोल पंप से आगे निकले थे कि पीछे से तेज गति में ट्रक आया। उसने हाॅर्न बजाया। तेज आवाज में हाॅर्न बजने से राकेश सकपका गए। वह कुछ करते, उससे पहले ही ट्रक बाइक के ऊपर चढ़ गया। पिता-पुत्र भी उसके नीचे आ गए। यह देख राहगीर घबरा गए। कुछ लोगों की चीख निकल गई। लोगों ने शोर मचाया लेकिन चालक ने ट्रक को नहीं रोका। हादसे में बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। लेकिन, चालक ने ट्रक रोका नहीं, रफ्तार बढ़ा दी। बाइक को तकरीबन 10 मीटर तक घसीटता ले गया। उसके बाद ट्रक को रोका और केबिन से कूदकर भाग गया।

 


Horn of Death: Father and son lives ended in a moment pictures will shock your heart

3 of 5

मौके पर जुटी लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

हादसे के बाद जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पिता-पुत्र की माैत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर घरवालों को जानकारी दी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि ट्रक सीज कर दिया है। चालक की तलाश की जा रही है। हादसे की वजह से जाम भी लग गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को हटाने के बाद रास्ता साफ कराया।

 


Horn of Death: Father and son lives ended in a moment pictures will shock your heart

4 of 5

Agra Road Accident
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

लगातार हॉर्न बजाने पर हो कार्रवाई

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कालिंदी विहार से टेढ़ी बगिया और शाहदरा के बीच बड़ी संख्या में ट्रक चलते हैं। यहां पर ट्रांसपोर्ट कंपनी भी हैं। ट्रक खड़े रहते हैं। जब निकलते हैं तो प्रेशर हाॅर्न बजाते हैं। इससे सामने आने वाले दोपहिया वाहन चालक कई बार घबरा जाते हैं। इन हॉर्न के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

 


Horn of Death: Father and son lives ended in a moment pictures will shock your heart

5 of 5

बिलखती मां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

हेलमेट नहीं पहना तो नहीं मिला पेट्रोल

थाना ट्रांस यमुना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राकेश घर से निकले तो हेलमेट नहीं पहनकर आए थे। इस पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया गया। इस पर उन्होंने अपने परिचित को फोन किया। उससे हेलमेट मंगवाया था। इसके बाद घर के लिए चले थे। तभी हादसा हो गया। घटनास्थल पेट्रोल पंप से चंद कदम की दूरी पर ही था।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *