
पिता बोले, बस बेटियां घर लाैट आएं
बेटियों से मिलने के बाद पिता ने कहा कि बस वो घर चलने के लिए राजी हो जाएं। फिर कभी उन्हें दूर नहीं जाने देंगे। वह थाने में बेटियों से मिलने के बाद भावुक हो गए। चार साल से जो बेटियां मतांतरण के चंगुल में थी, अब वो उन्हें घर जल्द से जल्द ले जाना चाहते हैं। पिता ने कहा कि बेटियों को पहले की तरह सामान्य जीवन में लौटने में अभी लंबा समय लग सकता है।
छोटी बहन को बालिग होते ही बुलाया
बड़ी बहन चार साल पहले गिरोह के चंगुल में आ गई थी। मगर, वो कश्मीर जा नहीं सकी थी। घर में उस पर बंदिशें लगा दी गईं। मगर वो गिरोह के संपर्क में रही। इस बीच उसने अपनी छोटी बहन को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर दिया। हालांकि, वह 16 साल की थी। गिरोह नाबालिगों को नहीं बुलाता है, क्योंकि उनके धर्म परिवर्तन से संबंधित कागजात नहीं बनाए जा सकते हैं। ऐसे में उन्हें नहीं बुलाया गया। जनवरी में छोटी बहन के बालिग होते हुए बड़ी उसे साथ लेकर चली गई।
छोटी बहन को मुजाहिद बनाने की थी तैयारी
पुलिस को सोशल मीडिया पर एक फोटो मिला था, जिसमें एके-47 के साथ एक युवती की प्रोफाइल पिक्चर नजर आ रही है। यह छोटी बहन ने एक आईडी पर लगाई थी। खुफिया एजेंसियों ने फोटो के बारे में उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह जिंदगी में कुछ अलग करना चाहती थी। इस बारे में बड़ी बहन को बताया। कहा था कि वह गोलियां चलाना चाहती है। यह बात सुनने के बाद बड़ी बहन ने उसका ब्रेन वॉश किया। उसे स्पेशल ट्रेनिंग के नाम पर जल्द कश्मीर भेजा जाता। उसे मुजाहिद बनाने की तैयारी थी।
हरियाणा की युवती के परिजन पहुंचे
दिल्ली से अब्दुल रहमान के घर से मिली हरियाणा के रोहतक की युवती को पुलिस आगरा लाई थी। सके बरामद होने की जानकारी पर परिजन आ गए। उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि बेटी के लापता होने पर केस दर्ज कराया था। अब वो उसे लेकर जाना चाहते है। हरियाणा पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है।