{“_id”:”66f6cf0c1c7c8f020a03623a”,”slug”:”hostel-incident-seven-youths-involved-in-fighting-missing-jhansi-news-c-11-jhs1002-401709-2024-09-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हॉस्टल प्रकरण : मारपीट में शामिल सात युवक लापता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। बीयू के समता हॉस्टल के वरिष्ठ छात्रों द्वारा नवप्रवेशितों की डंडों से पिटाई करने के मामले में चिह्नित सात युवकों के बारे में बृहस्पतिवार को भी बीयू प्रशासन पता नहीं लगा सका है। वहीं, चीफ प्रॉक्टर ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिनमें कई खामियों का उल्लेख किया गया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया वीडियो अन्य फोटो के माध्यम से चिह्नित किए गए कुछ युवकों में बता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है कि चिह्नित युवक बीयू के छात्र थे या बाहरी। उन्होंने बताया कि सभी बॉयज हॉस्टल में कड़ा पहरा बैठा दिया है। लगातार टीमें भेजकर चेकिंग कराई जा रही है।