loader


मेरठ में शुक्रवार रात 9:00 बजे तेज आंधी और बारिश कहर बनकर आई। लिसाड़ीगेट के लखीपुरा गली नंबर- 15 अहमदनगर में पड़ोसी की आठ फीट ऊंची दीवार इंतखाब की छत पर गिर गई। इससे इंतखाब का कच्चा मकान ढह गया। 

मलबे में इंतखाब, भाई दिलशाद, भतीजा एहतेशाम, पत्नी रुखसार, बेटी माहिरा, भतीजी रिमशा, पड़ोसी कादिर और आदिल दब गए। चीख पुकार सुनकर लोगों ने अपनी जान के परवाह किए बगैर परिवार को मलबे से निकाला। 




Trending Videos

House collapsed after a neighbour wall fell on roof Eight buried, mother and daughter died In Meerut

2 of 7

मेरठ में पड़ोसी की दीवार छत पर गिरने से कच्चा मकान ढहा
– फोटो : संवाद


बाद में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां रुखसार (25) और उसकी 9 महीने की बेटी माहिरा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दिलशाद और एहतेशाम की हालत चिंताजनक बताई गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक इंतखाब के 115 गज के मकान से अयूब का निर्माणाधीन मकान सटा हुआ है। इसकी दीवार इंतखाब के मकान से लगभग आठ फीट ऊंची है। 

 


House collapsed after a neighbour wall fell on roof Eight buried, mother and daughter died In Meerut

3 of 7

मेरठ में पड़ोसी की दीवार छत पर गिरने से कच्चा मकान ढहा
– फोटो : संवाद


निर्माणाधीन मकान की दीवार पड़ोसी की छत पर गिरी

शुक्रवार रात आई आंधी-बारिश से अयूब के निर्माणाधीन मकान की दीवार इंतखाब की छत पर गिर गई। इंतखाब का कच्चा मकान और छत-दीवार के मलबे को नहीं संभाल पाए और उनका मकान ढह गया। मकान में मौजूद इंतखाब और उसका परिवार दीवार और छत के मलबे में दब गया। लोगों ने मलबा हटाकर इंतखाब के परिवार को निकाला। 

 


House collapsed after a neighbour wall fell on roof Eight buried, mother and daughter died In Meerut

4 of 7

मेरठ में पड़ोसी की दीवार छत पर गिरने से कच्चा मकान ढहा
– फोटो : संवाद


हादसे में कई लोग हुए घायल

पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी। मां-बेटी की मौत से मातम का माहौल है। घायल इंतखाब, दिलशाद, एहतेशाम, रिमशा और पड़ोसी कादिर, आदिल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद लिसाड़ीगेट, लोहियानगर, कोतवाली समेत कई थाने की पुलिस के साथ-साथ नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार का हाल भी जाना। 


House collapsed after a neighbour wall fell on roof Eight buried, mother and daughter died In Meerut

5 of 7

मेरठ में पड़ोसी की दीवार छत पर गिरने से कच्चा मकान ढहा
– फोटो : संवाद


दीवार गिरने की आशंका पर पड़ोसी से हुआ था विवाद

पड़ोसियों ने बताया कि इंतखाब के परिवार को चार दिन पहले ही दीवार गिरने की आशंका होने लगी थी। इसके चलते इंतखाब ने हादसे की आशंका जताते हुए पड़ोसियों से दीवार को सही कराने के लिए कहा था। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी झगड़ा करने लगे थे। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *