Cement prices may increase further in October

सीमेंट और सरिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीमेंट के बढ़ते दाम की वजह से लोगों की आशियाना बनाने की उम्मीद डगमगा रही है। अच्छी क्वालिटी के सीमेंट के दाम 450 रुपये प्रति बोरी तक जा पहुंचे हैं। वहीं, एक अक्तूबर से दाम और बढ़ने की आशंका है। कई लोगों ने श्राद्ध पक्ष बीतने पर शारदीय नवरात्र में मकान बनाने के लिए भूमि पूजन की तिथि निर्धारित कर रखी है। अब बुनियाद की खोदाई से पहले उनको महंगाई सता रही है। इससे बचने के लिए वे अभी से सीमेंट खरीदने का मन बना रहे हैं।

सीमेंट कारोबारियों के मुताबिक मानसून हावी होने पर कंस्ट्रक्शन गतिविधियां कम होती हैं। लिहाजा, कंपनियों की ओर से सीमेंट के दाम कम किए गए थे। अगस्त तक ब्रांडेड सीमेंट के एक बैग की कीमत 400 रुपये थी। सितंबर में यह 410 रुपये तक जा पहुंची। इधर, सीमेंट पर टैक्स भी बढ़ा। लिहाजा, अब दाम 430 से 450 रुपये तक पहुंच गए हैं। अब एक अक्तूबर से प्रति बैग 10 से 30 रुपये तक दाम बढ़ने की आशंका है। हालांकि, सरिया के दाम घटे हैं। कारोबारियों के मुताबिक तीन माह पहले सरिया 65-67 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। अब 57-59 रुपये तक इसकी बिक्री हो रही है।

बजट के अनुसार हो रही खरीदारी

कारोबारियों के मुताबिक रेता-बजरी, बालू, मौरंग आदि के दाम स्थिर हैं। सीमेंट के दाम बढ़ने से अब बजट के अनुसार इसकी खरीदारी हो रही है। बाजार में गुणवत्ता के आधार पर ब्रांडेड (410-440 रुपये), मीडियम (350-400 रुपये) और सस्ते (300-350 रुपये) रेंज की सीमेंट उपलब्ध है। सभी रेंज की गुणवत्ता अलग-अलग है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *