आगरा। बकाया गृह कर जमा न करने वालों के लिए नगर निगम की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के आखिरी दिन करीब 70 लाख रुपये का टैक्स जमा हुआ। 10 फीसदी छूट के साथ बकाया जमा करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब निगम की टीमें 50 हजार से ज्यादा वाले बकायेदारों के घर पर दस्तक देगी। उन्हें नोटिस देकर बकाया जमा कराने के लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निगम प्रशासन ने लोगों की सहूलियत के लिए रविवार को भी सभी जोनल कार्यालयों में टैक्स जमा करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। इस दाैरान कुल 70 लाख रुपये टैक्स जमा हुआ। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने पहले ही स्पष्ट किया है कि बकायेदारों के साथ-साथ बकाया वसूली में नाकाम रहने वाले निगम कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी बकायेदारों के लिए होगा पत्राचार
आम लोगों से इतर कई ऐसे सरकारी महकमे हैं, जिनका करोड़ों रुपये का गृह कर बकाया है। इन्हें निगम सालों से नोटिस भेज रहा है लेकिन न तो कोई जवाब दिया जाता है, न ही टैक्स जमा कराया जा रहा है। ऐसे विभागों को अब निगम प्रशासन शासन के माध्यम से पत्र भेजकर पैसा जमा कराने के लिए कहेगा।