Houses In Moti Katra Area Are In Danger Due To Tunnel Digging For Underground Metro Track

1 of 5

Agra News
– फोटो : अमर उजाला

आगरा में मेट्रो ट्रेन की खुदाई से घरों में आई दरार के बाद मोती कटरा के लोगों के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई। कई घरों की सबमर्सिबल खराब हो गई है। कुछ से मटमैला पानी आ रहा है। इससे पानी के लिए लोग भटकते रहे। मकानों की दरारें भी बढ़ती जा रही हैं। दहशत में लोग किराए के मकान या रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं।

मोती कटरा क्षेत्र से मेट्रो ट्रेन के भूमिगत स्टेशन के लिए सुरंग बन रही है। इसके चलते मोती कटरा में कई मकानों की छत, दीवार और फर्श में दरारें आ गई हैं। खुदाई के बाद मकानों की दरारें भी बढ़ती जा रही हैं। इससे इनके ढहने का खतरा भी बढ़ गया है। बचाव के लिए जैक और लोहे की बल्लियों का सहारा दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को तो कई घरों की सुबह सबमर्सिबल ही बंद हो गईं, जिनकी चल रही थीं, उनमें से मटमैला पानी आ रहा है। बाजार से बोतलें खरीदकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। कटरा की गौरी वर्मा ने बताया कि दो मंजिला मकान में दरारें लगातार बढ़ रही हैं। मेट्रो के अधिकारी भी इनकी मरम्मत नहीं करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें –  UP: हॉस्पिटल में बाहर से ताला…अंदर हो रहा था ऐसा काम, छापा मारने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हैरान

 




Houses In Moti Katra Area Are In Danger Due To Tunnel Digging For Underground Metro Track

2 of 5

घर में आई दरार दिखाती महिला
– फोटो : अमर उजाला

खतरा और बढ़ गया है

मोती कटरा के पुनीत जैन ने बताया कि कई घरों के सबमर्सिबल खराब हुए हैं। पड़ोस और मंदिर के सबमर्सिबल के पानी में मिट्टी आ रही है। पानी की दिक्कत और बढ़ गई। तीन मंजिला मकान है और दरारें बढ़ने से खतरा और बढ़ गया है।

 


Houses In Moti Katra Area Are In Danger Due To Tunnel Digging For Underground Metro Track

3 of 5

जैक पर टिकी छत
– फोटो : अमर उजाला

घर के गिरने की आशंका, रहना किया बंद

मोती कटरा के अर्पित जैन का कहना है कि मेट्रो की खुदाई से दीवार, फर्श और छत में दरार आ गई हैं। पूरा घर जैक और बल्लियों पर टिका है। घर के गिरने की आशंका पर यहां रहना भी बंद कर दिया है। मैं अपने रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं।

 


Houses In Moti Katra Area Are In Danger Due To Tunnel Digging For Underground Metro Track

4 of 5

जैक पर टिकी छत
– फोटो : अमर उजाला

किराए पर रहने को मजबूर

मोती कटरा के लक्ष्मी नारायण वर्मा ने बताया कि जैक-बल्लियां लगाकर मेट्रो की टीम मरम्मत तो कर रही है, लेकिन नुकसान अधिक हुआ है। हादसे के डर से घर के बजाए विजय नगर काॅलोनी में किराए पर रह रहे हैं।

 


Houses In Moti Katra Area Are In Danger Due To Tunnel Digging For Underground Metro Track

5 of 5

जैक पर टिकी छत
– फोटो : अमर उजाला

तेजी से करा रहे कार्य, लिखित में पत्र भी ले रहे

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच विभागों की टीम ने दौरा कर 151 घरों में दरार चिन्हित किए हैं। यहां मजदूरों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी है। सबमर्सिबल भी ठीक करा रहे हैं। मरम्मत के बाद मकान मालिक से संतुष्ट होने का लिखित में पत्र भी ले रहे हैं।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *