
मृतक एसओजी सिपाही याकूूूूूब और घायल दरोगा राजीव कुमार
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अलीगढ़ में दरोगा की रिवॉल्वर की गोली से एसओजी कांस्टेबल की मौत की सूचना पर नगर में निवास कर रहे उसके परिजन में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना को लेकर उनमें रोष भी है।
नगर के मोहल्ला पठानान निवासी वसीउल्लाह लगभग 35 साल पहले अलीगढ़ चले गए थे। इसके बाद वह परिवार सहित अलीगढ़ के जमालपुर में ही शिफ्ट हो गए थे। उनके पैतृक संपत्ति अभी भी नगर में है और उनके परिजन सहित आवागमन बना रहता था।वसीउल्लाह का पुत्र याकूब अलीगढ़ एसओजी में कांस्टेबल पद पर तैनात था।
पशु तस्करों की तलाश में एसओजी और दो थानों की पुलिस की संयुक्त टीम बुलंदशहर जिले की सीमा से लगे एक गांव में दबिश डाल रही थी। दबिश के दौरान उपनिरीक्षक अजहर हुसैन की पिस्तौल जाम हो गई और वह उसे खोल नहीं पा रहे थे। हुसैन की मदद करने के लिए उप-निरीक्षक राजीव कुमार ने पिस्तौल पकड़ी, तभी अचानक उससे गोली चल गई।
गोली कांस्टेबल याकूब के सिर में जा लगी और याकूब की मौत हो गई।जिससे याकूब के मोहल्ला पठानान निवासी चाचा नासिर तथा मुजफ्फर के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और सूचना मिलते ही वह अलीगढ़ चले गए। याकूब की मौत से परिवार व आसपास के लोगों में रोष है।