बरेली में नेहा खान उर्फ हनी के सहारे रिटायर्ड दरोगा के बेटे के हनी ट्रैप गिरोह ने कितने लोगों को उगाही का शिकार बनाया, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरोह ने और भी लोगों को शिकार बनाते हुए उगाही की है। कई लोग समाज में बदनामी के डर से पुलिस के पास शिकायत करने नहीं पहुंचे। 

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी में जुट गई है। आरोपियों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं, जिनके जरिए पुलिस जांच में तेजी ला रही है। हनी के सहारे यह गैंग लोगों को फंसाकर यह रंगदारी वसूलता था। पांच आरोपी गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिए गए। इनके तीन फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

गिरोह में सेवानिवृत्त दरोगा का बेटा भी शामिल 

हनी ट्रैप का जाल बिछाकर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। पुलिस ने सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे और युवती समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल छह मोबाइल फोन और एसयूवी कार बरामद की गई।

यह भी पढ़ें- Honey Trap: युवक को होटल में बुलाया…फिर हदें कर दीं पार, युवती समेत पांच गिरफ्तार; पढ़ें इस गैंग की करतूत

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इज्जतनगर क्षेत्र के महलऊ गांव निवासी अमित राठौर ने हनी ट्रैप में फंसाकर रंगदारी वसूलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अमित के मुताबिक उसके दोस्त आकाश ने यह हरकत शुरू की। उसका फोन नंबर बदायूं के इस्लामनगर निवासी नेहा खान उर्फ हनी को दिया था। नेहा ने अमित को मीठी बातों में उलझाना शुरू कर दिया। 17 अगस्त को नेहा किला क्षेत्र के एक होटल में ले गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *