राजकीय संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के वीडियो मामले में दो कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति हुई है। इसके साथ ही सीडीओ ने डीपीओ को जांच के निर्देश दिए हैं।
{“_id”:”673c122b93c70036eb01450e”,”slug”:”how-were-videos-made-in-government-observation-home-recommendation-for-suspension-of-two-employees-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: राजकीय संप्रेक्षण गृह में आखिर कैसे बनाए गए वीडियो, दो कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बाल अपचारी
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जांच की। इसमें केयरटेकर प्रताप भान और क्राफ्ट प्रशिक्षक जगदंबा गाैतम को दोषी पाया गया है। दोनों के निलंबन की संस्तुति की गई है। पर्यवेक्षक और गेट पर तैनात होमगार्ड की भूमिका की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें – UP: पत्नी के साथ दोस्त ने किया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो…फिर रखी ऐसी शर्त; जीते जी मर गई वो